04 लाख रूपये की लागत से निर्मित गोरम में तोरण द्वार का मंत्री राकेश शुक्ला ने किया लोकार्पण, पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया भी रहीं मौजूद।

गोरम के विकास के लिए तोरण द्वार बहुत महत्व है – मंत्री राकेश शुक्ला।
04 लाख रूपये की लागत से निर्मित तोरण द्वार का हुआ लोकार्पण।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने विकासखण्ड मेहगांव की ग्राम पंचायत गोरम में 04 लाख रूपये की लागत से निर्मित तोरण द्वार का लोकार्पण किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, सरपंच गोरम सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने संबोधित कर कहा कि मेहगांव विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं एवं अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ सुंदरीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। हालांकि गेट का उद्घाटन बहुत छोटी बात हो सकती है, लेकिन गोरम के विकास के लिए इसका बहुत महत्व है।
उन्होंने कहा कि इससे न केवल गोरम की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि इसका अस्तित्व भी सुनिश्चित होगा।
यह तोरण द्वार गोरम को नया स्वरूप देगा और गांव की खूबसूरती को बढ़ाएगा।




