ताजा ख़बरें
भिंड साइबर पुलिस ने 20 लाख रुपए कीमत के खोए मोबाइल किए वापस,मोबाइल मालिकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान।

भिंड साइबर पुलिस ने 20 लाख रुपए कीमत के खोए मोबाइल किए वापस,मोबाइल मालिकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान।
भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजीव पाठक के मार्गदर्शन में सायबर सेल ने ट्रेस कर गुम हुए करीब 20 लाख 50 हजार रुपये के 111 मोबाईल खोजकर जैसे ही मोबाइल मालिको को वापस किए तो उनके चेहरों पर मुस्कान दिखी। सायबर सेल ने विगत 6 माह में लगभग 20 लाख 50 हजार रुपये कीमत के विभिन्न कंपनियों के 111 मोबाइल जो ज्यादातर अधिकारियों, खिलाड़ियों के थे उन मोबाईलों को उ०प्र०, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट से मोबाइल बरामद कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल मालिकों को वापस लौटाए।




