No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर 3 दिवसीय एक घंटा खेल के मैदान में अभियान के तहत खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर 3 दिवसीय एक घंटा खेल के मैदान में अभियान के तहत खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित।

*न्यायाधीश दिलीप गुप्ता के द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण*

मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर 3 दिवसीय एक घंटा खेल के मैदान में अभियान के अंतर्गत जीवाजी क्लब भिण्ड में कराते, टेवल-टेनिस एवं बैडमिन्टन, पुलिस परेड ग्राउण्ड में फुटबाल का तथा गौरी सरोवर में रोईंग खेल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता/उपविजेता खिलाडियों, प्रशिक्षकों तथा खिलाडियों की माता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जिसमें कराते में हार्दिक, हर्षवर्धन, अरवसिंह, प्रणव, रूद्र यादव, आयुश सिंह, रतनप्रभा, अनुष्का, अनवी, देव एवं सुदांग, टेवल टेनिस में अभिषेक, आकाश, आंकाक्षा एवं कुसुम, बैडमिंटन में अभय शर्मा, अर्जुन राजावत, आकाश बघेल, कार्तिक परिहार, उत्कृष द्विवेदी, कुसुम, आकांक्षा एवं अनवी श्रीवास्तव, रोइंग में पारूल भदौरिया, राजरस जामौर, हेमन्त, रिषभ शर्मा एवं सूरज को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का संचालन संजय पंकज जिला खेल प्रशिक्षक कराते, बलराम सोनी प्रशिक्षक रोइंग, साधना तोमर युवा समन्वयक प्रमोद गुप्ता इत्यादि के द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर रामबाबू कुशवाह एवं श्री बादशाह सिंह गुर्जर उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण कुटुम्ब न्यायालय भिण्ड के न्यायाधीश दिलीप गुप्ता एवं विनीत तोमर विद्यार्थी परिषद् माय भारत खेल प्रकोष्ठ भिण्ड के प्रभारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन 03 दिवसीय आयोजन प्रभारी संजय पंकज जिला खेल प्रशिक्षक एवं  साधना तोमर युवा समन्वयक भिण्ड के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

a

Related Articles

Back to top button