गोली मारकर हत्या करने वाले 10/10 हजार के चार ईनामी फरार आरोपियों को गोहद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गोली मारकर हत्या करने वाले 10/10 हजार के चार ईनामी फरार आरोपियों को गोहद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरअसल 29 नवंबर को ग्राम पाली के राकेश जाट की गांव के ही आठ लोगों द्वारा तालाब से पानी निकालने के विवाद पर से गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें फरियादी सुखवीर जाट की रिपोर्ट पर से थाना गोहद पर अप.क्र. 368/24 धारा-103 (1), 109(1), 296, 118(1),351(3), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस का पंजीबदध कर विवेचना में लिया गया।उक्त घटना की गम्भीरता की देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठवा के निर्देशन एवं एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार को गार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहद निरीक्षक मनीष धाकड़ को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी गोहद मनीष धाकड़ व टीम द्वारा चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है शेष 10-10 हजार रूपये के इनामी फरार चार आरोपियों के संबंध में उपरोक्त आरोपियों के दीगर क्षेत्र में आगने की फिराक में चितौरा तिराहे तरफ छुपे होने की सूचना पर थाना गोहद द्वारा सायबर सैल भिण्ड की मदद से दबिस देकर दिनांक 10.12.2024 की रात्री चितौरा तिराहे से आगे टोल टैक्स के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी गोहद निरीक्षक मनीष धाकड़, उनि वीरेन्द्र गुप्ता, उनि विवेक राय, प्रआर 495 सुरेन्द्र सिंह, प्रआर 46 आकाश कैन, आर 1063 धर्मेन्द्र, आर 193 करतार सिंह, आर 1137 जितेन्द्र कदम आर 798 सुरेन्द्र खरे, आर 1319 सत्यनारायण, आर 1129 नीरज शर्मा एवं सायबर सैल प्रभारी सउनि सत्यवीर सिंह, प्रआर महेश कुमार, आर आनन्द दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही है।




