पुलिस मुख्यालय, म०प्र० की कल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत पुलिस लाईन मुरैना में आयोजित किया गया वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ।

पुलिस मुख्यालय, म०प्र० की कल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत पुलिस लाईन मुरैना में आयोजित किया गया वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ।
45 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें कुल 117 पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों लाभान्वित हुए।
पुलिय मुख्यालय, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा म०प्र० पुलिस के अधिकारियों / कर्मचारियों के कल्याण हेतु बनाई गई कल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 22.06.2024 को कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस लाईन मुरैना में रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान एवं सूबेदार गजेन्द्र सिंह परिहार की देख-रेख में वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जिला पुलिस बल मुरैना में पदस्थ 45 वर्ष से अधिक आयु के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
उक्त वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय मुरैना से डॉ. अनिल व्यास मेडीसिन चिकित्सक, डॉ. दीपक चांदिल अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. हर्षराज सिंह चौहान नेत्र रोग विशेषज्ञ, सचिन पचौरी नर्सिंग ऑफीसर, सुरभी राव नर्सिंग ऑफीसर मेडीकल परीक्षण करने हेतु उपस्थित हुये, जिनके द्वारा जिला मुरैना के विभिन्न थाना / कार्यालयों में पदस्थ 45 वर्ष से अधिक आयु के कुल 117 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसम विशेषज्ञों द्वारा अस्थी परीक्षण, नेत्र परीक्षण व शारीरिक जांच की जाकर दवाइयां वितरित की गई एवं जिन पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के शरीर में ब्लड प्रेशर व डायबिटीज के लक्षण पाये गए उन पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की खान-पान में सतर्कता बरतने व नियमित रूप से व्यायाम करने तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने हेतु समझाइश दी गई।




