No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिंड में खाद संकट को लेकर पूर्व मंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना।

भिंड में खाद संकट को लेकर पूर्व मंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना।

विधायक सांसद एवं मंत्री की अनदेखी से किसान परेशान।

भिंड जिले में अन्नदाता कहे जाने वाला किसान खाद संकट को लेकर लगातार परेशान नजर आ रहा है। किसानों का आरोप है कि गेंहू की फसल बाउनी के लिए डीएपी खाद की जरूरत है और बाउनी लेट हो रही है, मगर खाद अब तक उन्हें नहीं मिल पाई है, वही किसान डीएपी लेने के लिए टोकन सेंटरों पर रात गुजारने को मजबूर है।

*पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना।* भिंड जिले में डीएपी खाद संकट को लेकर पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि किसान सरकार को टैक्स देता है फिर भी किसान खाद के लिए परेशान है भिंड जिले के स्थानीय विधायक, सांसद एवं मंत्री की अनदेखी के कारण किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि किसान परेशान है तो हम परेशान हैं। पूर्व मंत्री ने भिंड जिले में खाद संकट की बजह रेक पॉइंट ना होना बताया है जिसके कारण खाद की किल्लत बनी हुई है। भिंड जिले को सबसे बाद में रेक पॉइंट से खाद दी जाती है इसलिए किसान परेशान है। पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारा बड़ा दुर्भाग्य है कि हमारी बहनें माताएं सुबह से लेकर शाम तक लंबी-लंबी लाइनों में लगी हुई है एक तरफ सरकार बहनों को लाडली बहनाए कहती हैं वहीं दूसरी ओर लाडली बहनाए खाद के लिए भूखी प्यासी लाइनों में लगी नजर आ रहीं हैं ।

a

Related Articles

Back to top button