No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

आत्मनिर्भर बनकर महिला सशक्तिकरण की लिख रही हैं इबारत ई-रिक्शा आरती दीदी। 

भिण्ड जिले में इन दिनों ई-रिक्शा दीदी आरती की चर्चा छाई है।

आरती दीदी ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर एक नई क्रांति को आगे बढ़ा रही हैं। साथ ही इस काम के जरिए आत्मनिर्भर बनकर महिला सशक्तिकरण की इबारत लिख रही हैं।

भिण्ड जिले की रेखा नगर निवासी श्रीमती आरती शर्मा बताती हैं कि उनके पति का 2019 में देहांत हो गया था।
उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है, दोनों बच्चियों की उम्र शादी के लिए हो गई थी मगर श्रीमती आरती दीदी ने महिला होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी बच्चियों के लिए किस्तों पर ई-रिक्शा खरीदा और खुद ई-रिक्शा चलाना सीखा। उन्होंने ई-रिक्शा चलाकर न सिर्फ अपनी बच्चियों की शादी की, अपने बच्चे को बी.ए. की पढ़ाई का खर्चा उठा रही हैं, बल्कि परिवार का भरण-पोषण भी कर रही हैं। आरती दीदी की सफलता की यह दास्तां यह साबित करती है कि यदि सही अवसरों को पहचानकर आगे बढ़ा जाए तो कामयाबी अवश्य मिलती है। उनके आत्मविश्वास, मेहनत और समझ से मिली यह सफलता अन्य महिलाओं के लिये प्रेरणास्त्रोत बन गई है। आरती शर्मा ने बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें प्राप्त हो रहा है। लाड़ली बहना योजना, बीपीएल राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

a

Related Articles

Back to top button