No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

आगामी त्यौहारों को लेकर भिंड एसपी, एएसपी के निर्देशन में बलवा ड्रिल अभ्यास हेतु बलवा परेड ड्रिल आयोजन ।

आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक जिला भिंड डॉ असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक द्वारा जिले में बलवा ड्रिल अभ्यास किए जाने हेतु बलवा परेड का आयोजन किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए । उक्त निर्देशों के तारतम्य में sdop अटेर रविंद्र वास्कले के मार्गदर्शन और नेतृत्व में आज दिनांक 23.9. 2025 को पुलिस परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराकर बलवा परेड का आयोजन किया गया था इस अभ्यास का उद्देश्य जिला पुलिस को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रखना है।
बलवा परेड के दौरान पुलिस की पांच पार्टियां अश्रु गैस पार्टी ,केन पार्टी, राइफल पार्टी ,रिजर्व पार्टी ,मेडिकल पार्टी बनाई गई थी । बलवाइयों द्वारा नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पत्थर फेके गए इसके पश्चात पुलिस द्वारा स्थिति नियंत्रित करने के लिए विधिवत मजिस्ट्रेट साहब से अनुमति लेकर न्यूनतम आवश्यक बल का प्रयोग किया गया।
Sdop अटेर रविंद्र वास्कले द्वारा बलवा ड्रिल परेड हेतु ग्राउंड पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में बलवा ड्रिल के महत्व के बारे में बताया। साथ ही बलवा ड्रिल अभ्यास को करते समय पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा की गई त्रुटियों और आने वाले समस्याओं के बारे में समझाएं दी गई।
बलवा ड्रिल अभ्यास के दौरान sdop अटेर रविंद्र वास्कले,कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सेंगर ,देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य , रक्षित निरीक्षक भिंड अरविंद सिकरवार ट्राफिक प्रभारी राघवेंद्र भार्गव, सूबेदार व बलबा ड्रिल में 160 अन्य थाना स्टाफ उपस्थित थे।

a

Related Articles

Back to top button