ताजा ख़बरें
भिंड योग आनंद क्लब (आनंद विभाग) ने सेवा पखवाड़ा के दौरान नक्षत्र वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाया।

भिंड योग आनंद क्लब (आनंद विभाग) ने सेवा पखवाड़ा के दौरान नक्षत्र वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाया।
मध्य प्रदेश शासन (आनंद विभाग) के आदेश अनुसार सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत आज नक्षत्र वाटिका भिंड में योग आनंद क्लब की टीम ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान नक्षत्र वाटिका में झाड़ू लगाकर और गंदगी को साफ कर अनुपयोगी चीज को डस्टबिन में डालने का संदेश दिया। इस मौके पर जिला संपर्क व्यक्ति आनंद विभाग संजय पंकज, योग आनंद क्लब के सदस्य राकेश अटल, सुनील कौशल योगा टीचर, कृपाल सिंह राजावत, गोलू नरवरिया, राजकिशोर शिवहरे, संजय अग्रवाल, वीरेंद्र शिक्षक, राजेश शर्मा, शेर सिंह कुशवाहा, प्रवेश रावत आदि सहयोगी उपस्थित रहे।




