बोर्ड की परीक्षायें नकल रहित व सुव्यवस्थित ढ़ंग से आयोजित कराएं – कलेक्टर।
बोर्ड की परीक्षायें नकल रहित व सुव्यवस्थित ढ़ंग से आयोजित कराएं – कलेक्टर।
*हायर सेकेण्ड्री व हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न*
कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जाने वाली हायर सेकेण्ड्री व हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं नकल रहित एवं अनुशासित माहौल में आयोजित हो सकें।
बैठक में विशेष रूप से परीक्षा केंद्रों की भौतिक एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों की ड्यूटी रैंडम पद्धति से लगाई जाए, जिससे निष्पक्षता बनी रहे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर मजबूत बाउंड्री वॉल या फैंसिंग होना अनिवार्य है। जहां भी बाउंड्री वॉल टूटी हुई है, उसे शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए, साथ ही आवश्यकता होने पर ऊंचाई बढ़ाने या अतिरिक्त फैंसिंग कराने पर बल दिया गया।
कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी कक्षों में संचालित अवस्था में सीसीटीवी कैमरे लगे हों। परीक्षा के दौरान पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रहे तथा इमरजेंसी लाइट भी उपलब्ध हो। परीक्षा कक्षों के दरवाजे-खिड़कियां दुरुस्त हों, खिड़कियों पर जाली लगी हो तथा दीवारों में कहीं भी छेद न हो, यदि हों तो उन्हें तुरंत बंद कराया जाए। इन सभी व्यवस्थाओं के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं को पूर्णतः पारदर्शी, सुरक्षित और नकल रहित वातावरण में संपन्न कराएं।




