No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लाड़ली बहना योजना का लाभ हर महिला को मिले : भदौरिया

जन अभियान परिषद की सेक्टर बैठक आयोजित

भिण्ड। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुरपुरा की सेक्टर बैठक का आयोजन ग्राम जमसारा में स्थित सामुदायिक भवन पर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पात्र हितग्राहियों को अधिक अधिक से लाभ पहुंचे एवं नशा हमेशा विनाश की तरफ ले जाता है वह कभी भी सृजन नहीं करता यदि हम नशे से दूर रहेंगे तो शरीर के साथ साथ पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। यह बात मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुरपुरा द्वारा आयोजित सेक्टर बैठक में कही। इस अवसर पर अजय भदौरिया सहित सेक्टर अंतर्गत आने वाली प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, मेंटर्स, समाजसेवी, ग्रामवासी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन परामर्शदाता रचना भदौरिया एवं आभार प्रदर्शन नवांकुर संस्था के प्रमुख अतुलकंत शर्मा ने किया।
जमसारा ग्राम स्थित सामुदायिक भवन में जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि मप्र जन अभियान परिषद द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इसी तारतम्य में नवांकुर संस्थाओं द्वारा जिलेभर में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। आज की बैठक इसी कार्य का हिस्सा है। उन्होंने परिषद की योजनाओं को विस्तार से लोगों के मध्य रखा और पर्यावरण संरक्षण तथा नशा मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि ग्राम में इन कुरीतियों को दूर कर समग्र ग्राम विकास की अवधारणा को सफल करें। प्रस्फुटन समिति जमसारा के सचिव केदार नरवरिया ने कहा कि इस तरह की बैठकों का अयोजन निरंतर होना चाहिए, जिससे ग्राम में शासकीय योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

a

Related Articles

Back to top button