No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

परशुराम जन्मोत्सव एवं चल यात्रा को भव्य बनाने युवा कर रहे गांव-गांव संपर्क

महंत रामदास महाराज के निर्देशन में ब्राह्मण समाज 22 को निकालेगा भगवान परशुराम की भव्य चल यात्रा

भिण्ड। भगवान परशुराम जन्मोत्सव 22 अप्रैल को वायपास स्थित परशुराम मन्दिर पर धूमधाम से मनाना निश्चित हुआ है, भगवान के जन्मोत्सव पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इससे पूर्व दंदरौआ धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज के निर्देशन में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो अटेर रोड स्थित बड़े हनुमानजी मन्दिर से प्रारंभ होकर शहर के बेटी बचाओ चौराहा, पुस्तक बाजार, परेड चौराहा, सदर बाजार, गोल मार्केट, बजरिया, माधौगंज हाट, जेल रोड, लहार रोड चौराहा से होते हुए वायपास रोड पर ब्लॉक कॉलोनी के सामने स्थित परशुराम मन्दिर पहुंचेगा। जहां मन्दिर परिसर में धूमधाम से भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर सकल ब्राह्मण समाज गांव-गांव और शहरभर में जनसंपर्क कर सभी से शोभायात्रा में आने का आह्वान कर रहा है। शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए जहां वरिष्ठ नेतृत्व मार्गदर्शन कर रहा है, वहीं युवाओं का उत्साह भी देखते बन रहा है। भीषण गर्मी के बावजूद भी दिनभर गांव-गांव जाकर लोगों से मिलकर शोभायात्रा में आने की अपील कर रहा है।
शोभायात्रा में शामिल होने के लिए जिलेभर के लोगों से अपील कर रहा ब्राह्मण समाज
शहर में 22 अप्रैल को निकाली जाने वाली भगवान परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा जिलेभर के समस्त बंधुओं से अपील की गई है। चूंकि भगवान सभी समाजों के होते हैं, जाति विशेष के नहीं, इसलिए सभी समाजों को मिलकर भगवान का जन्मोत्सव मनाना चाहिए। इसीलिए ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी से आने की अपील की जा रही है। भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर ब्राह्मण समाज द्वारा डांक बंगला रोड स्थित बिहारी बाल मन्दिर परिसर में 20 अप्रैल गुरुवार को शाम पांच बजे बैठक रखी गई है, जिसमें जन्मोत्सव और चल यात्रा को भव्य से भव्य बनाने के लिए रुपरेखा तैयार की जाएगी।

a

Related Articles

Back to top button