No Slide Found In Slider.
खेलब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशूपुरा में बॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

भिण्ड। चंबल क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा ग्राम किशूपुरा में गुरुवार को ‘नशा छोड़ो खेल खेलो’ के उद्देश्य को लेकर महाराणा प्रताप बॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ चिलोंगा महाराज महंत अवदूत हरिनिवास जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष देवभान भदौरिया ने की। सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ राष्ट्रगान हुआ। उसके पश्चात महाराजश्री ने सभी को आशीष वचन देकर अपना आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष देवभान भदौरिया ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों प्रति आकर्षित करने के लिए समिति प्रति वर्ष खेलों का आयोजन करती है। प्रयास है कि युवा नशा मुक्त हो, जिससे उसका, उसके परिवार एवं क्षेत्र का विकास संभव हो। प्रारंभिक मैच पोरसा एवं इकदिल उप्र के बीच हुआ। जिसमें पोरसा 2-1 से विजयी हुई। दूसरा मैच किशूपुरा एवं भितरवार के बीच चल रहा है। कल समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दंदरौआ सरकार के महंत श्रीश्री 1008 महाण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज उपस्थित रहेंगे।

a

Related Articles

Back to top button