No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों की प्रस्तुति से मेले में बांधा समा

लहार। नगर पालिका लहार द्वारा तालेश्वर सरकार पर आयोजित मां मंगला देवी मेले में प्रसिद्ध भजन गायक स्वर सम्राट अनूप जलोटा ने अपने मशहूर भजन ‘चुनरिया भीनी रे भीनी’ से मेला मंच से सबका मन मोह लिया। उसके बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की शान में एक भजन गाकर मेले की रंगत बदल दी। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके साथ एसडीएम लहार नवनीत शर्मा, एसडीओपी लहार अवनीश बंसल, प्रसिद्ध भगवताचार्य रमाकांत ब्यास, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राजू मौलया, नगर पालिका अध्यक्ष मिथलेश नोरोजी, उपाध्याय नरेश सिंह चौहान, शिव नारायण तिवारी, बबलू त्रिपाठी, जनपद सदस्य विनोद दुबे दाऊ, शैलेन्द्र सिंह सरपंच हीरापुरा, कमल नोरोजी, लालजी महाते ठेकेदार, राजेन्द्र सक्सेना पार्षद, ब्रजेश गोस्वामी पार्षद, वीरू जादौन एडवोकेट, दिनेश श्रीवास्तव एडवोकेट, रट्टी सिंह, पहलवान पार्षद प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि लहार विधायक नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद मेले का आयोजन हुआ है और मेले को भव्य रूप देने के लिए जो प्रयास नगर पालिका द्वारा दिन प्रतिदिन किए जा रहे हैं, वो बधाई के पात्र हैं। उन्होंने प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा को लहार आने के लिए बधाई प्रेषित की।
वहीं भजन अनूप जलोटा ने कहा कि अक्सर मेलों के कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं देखने को मिलती हैं, पर यहां की व्यवस्थाएं देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। उन्होंने कहा हम तो सिर्फ यही कहेंगे कि हमे मेला मंच पर आने का सौभाग्य हर वर्ष मिले तो मेरे लिए लहार वासियों का प्यार जो मेरे लिए उमड़ा है, हर वर्ष देखने को मिले जिसे सुनकर तालियों की गडग़ड़ाहट से मेला गूंज उठा आज ही कि तरह अब मेले को नई दिशा देने के लिए रोज नए नए कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्व पार्षद अशोक यादव ने किया।

a

Related Articles

Back to top button