भिंड शहर के एमजेएस कॉलेज परिसर में युवाओं एवं द मानवता फाउंडेशन ने चलाया पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान।

प्रदीप राजावत /जनक्रांति 24/भिंड शहर के एमजेएस कॉलेज में युवाओं ने चलाया पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान।द मानवता फाउंडेशन टीम के द्वारा “ग्रीन भिंड, क्लीन भिंड” संकल्प के अंतर्गत एमजेएस कॉलेज परिसर में कॉलेज प्रशासन, NSS, NCC आदि छात्रों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया जिसमें एक सैकड़ा से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
इसके साथ ही छात्रों के द्वारा एमजेएस कॉलेज को स्वच्छ, सुंदर एवं हरा भरा बनाने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर एन.आर.आई. संजीव त्रिपाठी जी द्वारा पर्यावरण को कैसे सहेजा जाए इस पर छात्रों के विचार लिए व अपने विचार उनके बीच साझा किए व द मानवता फाउंडेशन परिवार के साथ मिलकर ग्रीन भिंड क्लीन भिंड बनाने के लिये हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शहर के कई युवा मौजूद रहे साथ ही युवाओं ने अपील की कि अपने जिले को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए अपने आसपास साफ सफाई रखें एवं पौधारोपण करें।




