मुख्यमंत्री ने रावतपुरा धाम में सपत्नीक किया पौधा-रोपण, हेलीकॉप्टर से हुए रवाना।

मुख्यमंत्री ने रावतपुरा धाम में सपत्नीक किया पौधा-रोपण, हेलीकॉप्टर से हुए रवाना।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रावतपुरा भिण्ड प्रवास के दौरान पत्नी साधना सिंह के साथ रावतपुरा धाम परिसर में पौधा-रोपण किया।

इस दौरान रावतपुरा धाम महन्त श्री रविशंकर महाराज भी उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक रविवार की शाम पहुंचे थे रावतपुरा धाम, जहां राम दरबार एवं हनुमान जी के दर्शन कर रविशंकर महाराज से आशीर्वाद लिया तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा भी की, रावतपुरा धाम में ही रात्रि विश्राम के बाद हर रोज की तरह आज रावतपुरा धाम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ पौधारोपण भी किया, उनके साथ रविशंकर महाराज एवं कई भाजपा के नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद हेलीकॉप्टर के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए रवाना।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




