No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

बेरोजगार प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला कार्यालय का हुआ उदघाटन

बैठक में बेरोजगारी के मुद्दे पर बनाई रणनीति

भिण्ड।  जिला बेरोजगार प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी भिण्ड कार्यालय का उदघाटन पुरानी गल्ला मण्डी मार्केटिंग सोसाइटी के पास रामकिशोर भारद्वाज एडवोकेट के मकान में किया गया। उदघाटन जिला कांग्रेस संगठन मंत्री इरशाद अहमद ने फीता काटकर किया, साथ ही कार्यालय में बेरोजगार प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा हुई और आगे की रणनीति बनाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर भारद्वाज एडवोकेट ने कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से बेरोजगारी भी बढ़ गई है, केन्द्र व मप्र की सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा न कर शिगूफा बाजी करने व्यस्त हैं। जिला संगठन मंत्री इरशाद अहमद ने कहा कि देश प्रदेश में बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है, जिस पर सरकार को कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
बेरोजगारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि प्रकोष्ठ बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम करेगी और सरकार ने रोजगार बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो प्रकोष्ठ आंदोलन, धरना, प्रदर्शन आदि कार्य भी करेगा। बैठक में भिण्ड शहर अध्यक्ष प्रदीप जैन गुड्डा, सतीश चंद जैन, योगेश कुमार शाक्य, रमेश पचरा ,असलम वारसी, अहवरन सिंह बघेल, हनीफ खान फूफ, मनोज जैन, शाहिद खान गुड्डू, सत्तार वारसी, रहमान खान मंसूरी जामना, शिवकुमार शर्मा, इरफान खान गम्मू, राजू खान अंसारी, जैनुल आबदीन, भागीरथ सिंह कुशवाह, सीमा शर्मा, रश्मि शर्मा, शिमला शर्मा, सागर शर्मा, मोहर सिंह जाटव, इसाक खान गांधी, एलआर यादव आदि सम्मिलित हुए।

a

Related Articles

Back to top button