No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नगर परिषद फूफ के पार्षदों ने जेम पोर्टल पर क्रय होने वाली सामग्री पर लगाई रोक

फूफ। नगर परिषद फूफ में कुछ दिन पूर्व ही कुछ वाहनों एवं डस्टबिन के क्रय करने हेतु ऑनलाइन निविदा सूचना की फाइल चलाई गई। जिसमें बाद जेम पोर्टल पर खरीद करना जोड़ा गया, ताकि बड़े लेवल पर भ्रष्टाचार किया जा सके।
जेम पोर्टल से टाटा कंपनी की पांच टिपर और एक जोनडियर कंपनी का ट्रैक्टर लोडर एवं 50 प्लास्टिक के डस्टबिन खरीदने की फाइल चलाई गई। उपरोक्त सामग्री को क्रय करने के लिए ऑनलाइन विज्ञप्ति में जेम पोर्टल पर निम्नलिखित राशि तय की गई। जिसमें नीलकमल कंपनी के प्लास्टिक के 50 डस्टबिन की कीमत लगभग पांच लाख रुपए रुपए और टाटा कंपनी के पांच टिपर की कीमत लगभग 65 लख रुपए में एवं जॉन डीयर कंपनी एक ट्रैक्टर लोडर की कीमत लगभग 16 लाख रुपए में क्रय करने हेतु जेम पोर्टल पर विज्ञप्ति जारी की गई। जबकि उपरोक्त सामान को अधिकृत एजेंसी से खरीदने पर टाटा कंपनी के पांच टिपर की कीमत लगभग 34 लाख रुपए और जॉनडियर कंपनी का एक ट्रैक्टर लोडर की कीमत लगभग नौ लाख रुपए एवं नीलकमल कंपनी के 50 प्लास्टिक डस्टबिन की कीमत लगभग एक लाख 20 हजार रुपए में खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन जेम पोर्टल विज्ञप्ति में जो कीमत दर्शाई गई है उसी सामग्री को अधिकृत एजेंसी से वही सामान खरीदने पर लाखों रुपए का नगर परिषद को फायदा हो सकता था जो कि भ्रष्टाचार की नियत से जेम पोर्टल खरीदना तय किया गया।
जब इस भ्रष्टाचार की जानकारी नगर परिषद के पार्षदों को लगी तब उन्होंने नगर परिषद सीएमओ के नाम से एक ज्ञापन देकर उपरोक्त सामग्री को क्रय न करने हेतु ज्ञापन सौंपा कर आपत्ति दर्ज कराई गई। जिसमें प्रतिलिपि कलेक्टर भिण्ड, एसपी लोकायुक्त ग्वालियर और ईडब्लूओ ग्वालियर को आवश्यक कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष सत्यवती-देवीसिंह राजावत, पार्षदगण राकेश राजावत, राजकुमारी-रामबृजेश दीक्षित, रचना-लला राजावत, अनुराग चौधरी, सरोज-रामरूप बघेल, प्रियंका-अनिल गोयल, मिथलेश-लक्ष्मण पबैया, भारती-गिर्राज ओझा आदि लोगों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

a

Related Articles

Back to top button