No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड फेंकने को जनता आतुर : बघेल

भिण्ड। आगामी 21 जुलाई को ग्वालियर व्यापार मेला में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा तथा चुनावी शंखनाद कार्यक्रम में आ रहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस सामान्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामशेष बघेल ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्र.14 कारसदेव बाबा मन्दिर पर बैठक कर जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की लोगों से अपील की।
बघेल ने कहा कि काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के कुशासन, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है और उसे सबक सिखाने के लिए भिण्ड जिले के साथ-साथ समूचे प्रदेश की जनता आतुर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सत्ता में वापस लाने के लिए जनता उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इसलिए ग्वालियर चंबल में होने वाली जनसभा आगामी विधानसभा चुनाव की दशा व दिशा तय करेगी। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से ग्वालियर पहुंचने की अपील की। बैठक में महेश जाटव, अफसर खान, तुलाराम बघेल, केदार बघेल, आनंद बघेल, संदीप बघेल, राजू बघेल आदि मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button