No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भिण्ड जिले में आज प्रवेश करेगी संत रविदास समरसता यात्रा

समरसता यात्रा जिले सभी विकास खण्डों का भ्रमण कर करेगी जनसंवाद

भिण्ड। संत शिरोमणि रविदास मन्दिर निर्माण यात्रा एवं समरसता संदेश यात्रा 28 जुलाई को मुरैना के पोरसा विकास खण्ड से भिण्ड जिले की जनपद अटेर के ग्राम उदोतगढ में प्रवेश करेगी, समरसता यात्रा दो दिवस जिले में भ्रमण करेगी तथा प्रत्येक विकास खण्ड से होती हुई यात्रा 29 जुलाई को जिला दतिया के स्योढा में प्रवेश करेगी। समरसता यात्रा हेतु समस्त तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं और संबंधित अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे गए हैं।
संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा 28 जुलाई को भिण्ड जिले अटेर विकास खण्ड के ग्राम उदोतगढ में प्रवेश उपरांत सुबह 11 बजे यात्रा का स्वागत कर प्रारंभ की जाएगी। तदुपरांत ग्राम प्रतापपुरा में दोपहर 12 बजे यात्रा का प्रथम पडाव में स्वागत होगा, फूफ में एक बजे यात्रा का द्वितीय पडाव में जनसंवाद एवं भोजन, भिण्ड शहरी क्षेत्र में खण्डा रोड पर 3.30 बजे तृतीय पडाव में जनसंवाद, मेहगांव तहसील परिसर में शाम पांच बजे चतुर्थ पडाव में जनसंवाद एवं स्वल्पाहार, गोहद विकास खण्ड के गोहद चौराहा पर शाम सात बजे पंचम पडाव में यात्रा रात्रि विश्राम एवं भोजन करेगी। इसीप्रकार समरसता यात्रा 29 जुलाई को सुबह 10 बजे गोहद से प्रारंभ होकर गोहद बाजार में प्रथम पडाव में जनसंवाद एवं स्वल्पाहार, मौ में दोपहर एक बजे द्वितीय पडाव में जनसंवाद एवं भोजन, मेहगांव के अमायन में 2.30 बजे तृतीय पडाव में जनसंवाद, विकास खण्ड लहार के घोडा चौक पर शाम चार बजे चतुर्थ पडाव में स्वागत किया जाएगा, लहार के जनपद परिसर में पांच बजे पंचम पडाव में जनसंवाद एवं स्वल्पाहार कर यात्रा छह बजे स्योढा जिला दतिया के लिए प्रस्थान करेगी।

a

Related Articles

Back to top button