No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विधायक कप का आयोजन आज व कल

भिण्ड। मप्र शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विधायक कप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं जिला खेल अधिकारी जोसेफ वकसला की निगरानी में किया जाएगा।
खेल एवं और युवा कल्याण विभाग के खेल प्रशिक्षक एवं प्रतियोगिता प्रभारी संजय पंकज ने बताया कि इस वर्ष भी खेल प्रतियोगिताओं को निखारने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग मप्र द्वारा विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन मेहगांव विधानसभा में आठ और नौ अगस्त को किया जा रहा है। जिसमें समस्त विधानसभा से अधिक से अधिक युवा खिलाडी भाग लेंगे। नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया द्वारा खेल-खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन करने के लिए प्रथम द्वितीय स्थान पर आने वाले खिलाडियों के लिए 21 हजार और 11 हजार रुपए की नगद राशि के साथ में ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। पंजीयन की अंतिम तिथि सात अगस्त तक है, जो भी टीम में सात अगस्त तक अपनी एंट्री कर देंगी उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यहां बता दें कि पिछली बार लगभग 80 टीमों ने भाग लिया था, इस बार भी यही उम्मीद है कि और बढ़-चढक़र टीमें भाग लेंगी। अधिक जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग भिण्ड के रामबाबू कुशवाहा एवं क्रीडा अधिकारी हर्षित मिश्रा एवं बिट्टू भदौरिया, गणपति भदौरिया से संपर्क किया जा सकता है।

a

Related Articles

Back to top button