No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिंड विधानसभा में करीब 15 करोड़ की लागत से बनेगी 9 नई सड़कें- विधायक संजीव सिंह।

भिंड विधानसभा में करीब 15 करोड़ की लागत से बनेगी 9 नई सड़कें- विधायक संजीव सिंह।

भिण्ड विधानसभा में 15.65 करोड़ की लागत से बनेंगी 9 नई सड़कें।
क्षेत्र में विकास के लिए ये सड़कें थी जरूरी: संजीव सिंह
भिण्ड। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022-2023 के द्वितीय अनुपूरक अनुमानों में भिण्ड विधानसभा की 9 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिली। शीतकालीन सत्र के अनुपूरक अनुमानों में भिण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली 9 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। विभागीय प्रकिया एवं औपचारिकताओं के पूर्ण होने के पश्चात जल्द सड़कों का निर्माण प्रारंभ होगा। सदर विधायक संजीव सिंह के प्रयासों से भिण्ड विधानसभा के ग्राम विलाव के पुरा से आमना विलाव रोड़ तक 2.00 किमी लागत 2.50 करोड़, हाईस्कूल ग्राम ककाहरा से ग्राम माड़ई तक 0.80 किमी. लागत 1.06 करोड़, नयागांव हार की जमेह से मुहाण्ड मधूपुरा मार्ग बाया धानुकपुरा 2.00 किमी. लागत 2.50 करोड़, भुजपुरा मार्ग से लक्ष्मीपुरा पहुंच मार्ग 0.80 किमी लागत 1.07 करोड, मुहाण्ड मधूपुरा रोड से रौरा कण्डेलपुरा होते हुए मुचाई का पुरा पहुंच मार्ग 1.20 किमी लागत 1.50 करोड़, देवगढ से किटी सुखवासीपुरा से कल्याणसिंह का पुरा पहुंच मार्ग 1.10 किमी लागत 1.38 करोड, गेहवद से कण्डेलपुरा मार्ग 1.50 किमी लागत 1.88 करोड, रतनूपुरा से एस.ए.एफ. नेषनल हाईवे तक 1.50 किमी लागत 1.88 करोड एवं भारौली मार्ग से कटना का पुरा पहुंच मार्ग 1.50 किमी लागत 1.88 करोड राषि से इन गांव को जोड़ने वाली 9 प्रमुख सड़कों के निर्माण की स्वीकृति अनुपूरक बजट में मिली है। गौरतलब है विभिन्न आधारभूत एवं ढांचागत संरचना संबंधित विकास कार्यों के साथ, 9 सड़को के निर्माण के लिए विधायक संजीव सिंह संजू ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर स्वीकृति का आग्रह किया था। इससे पूर्व भी वित्तीय बजट में कई सड़कों एवं विकास कार्यों की स्वीकृति कराई थी। इन सड़कों के लिए 15.65 करोड़ रुपये राशि का प्रावधान किया गया है। भिंड विधायक संजीव सिंह संजू ने बताया इन सड़कों के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरा किया है। इन सड़कों की क्षेत्र में महती आवष्यकता थी। पहुंच मार्ग बनने से ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों का आवागमन सुगम होगा। विधायक संजीव सिंह संजू ने 9 सड़कों की सौगात के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है और आभार व्यक्त किया है।

a

Related Articles

Back to top button