जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) केंद्रों पर लगाए गए वृद्धावस्था शिविर।

जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) केंद्रों पर लगाए गए वृद्धावस्था शिविर।
वृद्ध नागरिकों की आयुष विभाग द्वारा विभिन्न पैथोलॉजिकल जांचे कर दी गई दवा।
मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आज दिनांक 05 सितम्बर 2024 सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में वृद्धजनों के स्वास्थ्य की देखभाल करने और उनकी विभिन्न व्याधियों के निदान करने तथा उनकी वृद्धावस्था जन्य व्याधियों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, रक्ताल्पता आदि के परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आयुष विभाग द्वारा सम्पूर्ण जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) केंद्रों पर जरावस्था (वृद्धावस्था) शिविर आयोजित किए गए। शिविर के नोडल अधिकारी डॉ नभ किशोर चौधरी ने कहा कि इन शिविरों का आयोजन भिण्ड जिले के दुल्हागन, नुन्हाटा, बिलाव, सगरा, एंडोरी, बरहद, पिडोरा, जमसारा, भवनपुरा, अकोड़ा, मुरावली, पिपरसाना, सोनी, कनाथर, कनावर, मानहड़, कचनाव कला, आलमपुर, मछण्ड तथा खेरा ग्राम में किया गया। इन शिविरों में संबंधित क्षेत्रों में निवासरत वृद्ध नागरिकों की आयुष विभाग द्वारा विभिन्न पैथोलॉजिकल जांचे जैसे ब्लड, शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, वेट आदि का परीक्षण कर उनको मधुमेह, उच्च रक्त चाप, रक्ताल्पता, उदर संबंधी रोगों जैसे लिवर की समस्या, अर्श, पेट साफ न होना, जोड़ो में दर्द, आम वात, संधिवात आदि व्याधियों का परीक्षण कर न केवल दवा दी गई बल्कि उन्हें आहार विहार, योग प्रशिक्षक द्वारा योग परामर्श प्रदान किया गया, साथ ही उनको अगली बार फ़ॉलो अप में कब आना है क्या-क्या सावधानियां रखनी है इन सबके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।




