No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नवागत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सम्हाला पदभार

भिण्ड। नवागत भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट भिण्ड पहुंचकर अपना का पदभार ग्रहण कर लिया है। वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड तथा आयुक्त रोजगार एवं उप सचिव खेल एवं युवा कल्याण भोपाल से स्थानांतरित होकर कलेक्टर भिण्ड बनाए गए हैं।
मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को प्रबंध संचालक मप्र को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन भोपाल तथा पदेन उप सचिव मप्र शासन पशु पालन एवं डेयरी विभाग का पदभार सौंपा गया है। उनके स्थान पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड तथा संचालक रोजगार तथा उप सचिव मप्र शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल का कार्य संभाल रहे 2011 बैच के आयएएस अधिकारी संजीव श्रीवास्तव को भिण्ड जिला कलेक्टर का पदभार सौंपा गया है।
सोमवार को संजीव कुमार श्रीवास्तव ने भिण्ड पहुंचकर अपना दायित्व संभाल लिया है। श्रीवास्तव इसके पूर्व डिप्टी कलेक्टर बेतूल, आवंटन अधिकारी संपदा संचालनालय, एसडीएम छतरपुर, जिला उप प्रबंधक डीपीआईपी रायसेन, एसडीएम बेतूल, उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, उप सचिव श्रम, उप सचिव जनजाति कार्य, उप सचिव चिकित्सा शिक्षा, उप सचिव गृह, कलेक्टर उमरिया में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

a

Related Articles

Back to top button