विश्व की सबसे बड़ी राखी का विश्व कीर्तिमान बनेगा भाई बहन का प्रेम।

विश्व कीर्तिमान बनेगा भाई बहन का प्रेम।
भिण्ड जिले के मेहगांव में रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर भाई बहन के अनुपम पावन प्रेम की प्रतीक राखी (रक्षा सूत्र ) के माध्यम से भिंड को पूरे विश्व भर में पहचान दिलाने भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के प्रदेश सह संयोजक अशोक भारद्वाज के द्वारा मेहगांव में अपने ग्वालियर रोड स्थित निज निवास पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। 31 अगस्त को होने बाले कार्यक्रम में दंदरौआ सरकार के मंहत रामदास महाराज भी होंगे शामिल।चंबल क्षेत्र के भिण्ड जिले में हो रहे इसे अनूठे आयोजन से भाई बहन के मधुर रिश्ते की मजबूत डोर विश्व पर परचम लहराने के संकल्प का नतीजा होगा गिनीज बुक रिकॉर्ड में दर्ज। यह अदभुत एक हजार फुट से भी अधिक लम्बाई लिये बीच में राखी का गोला पच्चीस फुट का रहेगा, अगल बगल की राखी की डोर लगभग पांच सौ पांच सौ फुट की लम्बी रहेगी।
इस विशाल राखी को बांधने में हजारों की संख्या में लाडली बहनों से राखी बंधवा कर
उन्हें भाई अशोक भारद्वाज की तरफ से तोहफे के रूप पारंपरिक साड़ी भेंट की जाएगी।
इस अलबेले कार्यक्रम में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (जज ऋषिनाथ), वर्ल्ड बुक
ऑफ रिकॉर्ड (जज हिमांशु तिवारी), एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं इंडिया बुक ऑफ
रिकॉर्ड (जज भानु प्रताप सिंह व नवनीत सिंह), OMG बुक ऑफ रिकॉर्ड (दिनेश) के प्रतिनिधि / जज भी शामिल होंगे।
31 अगस्त को इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे कारीगरों ने लकड़ी, थर्मोकोल, कपड़ा, ऊन, धागा, साड़ी आदि को मिला कर सुंदर अनुपम राखी बनाई जा रही है। जानकारी अनुसार बहनों को दिये जाने वाले तोहफे बनाने के लिए कारीगर दिल्ली, कोटा, ग्वालियर से आए हैं।




