No Slide Found In Slider.
अपराध

पुलिस ने पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले भर में लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी
आदि की घटनाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं संलिप्त आरोपीगण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष
अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना राकेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में दिनांक
29.08.23 को थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली की कि गुण्डा बदमाश ढोलू उर्फ पंकज शर्मा अपने अन्य
साथियों के साथ गोटिया पूरा बजरंग बली के मंदिर के पास बैठकर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की बातें आपस में कर
रहा था इनके पास अवैध हथियार भी हो सकते है।
उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर थाना से मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु शीघ्र दो टीमें गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर योजना बनाकर घेराबंदी कर दबिश दी गई तो 05 बदमाश बजरंग बली मंदिर पर एकत्रित होकर पेट्रोल पंप पर डैकती डालने की योजना बना रहे थे उक्त आरोपीगण के कब्जे से 315 बोर का अवैध कट्टा एवं जिंदा राउण्ड एवं अन्य सामग्री लुहांगी, कुल्हाडी, लाठी, टार्च आदि वस्तुएं मिली जिन्ही विधिवत जब्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया आरोपीगण से घटना के संबंध में विधिवत पूछताछ की गई जो आरोपीगण शातिर किस्म के आदतन अपराधी है जिनके विरूद्ध कई जिलों एवं राज्यों में गंभीर अपराध पंजीबद्ध होकर विवचाराधीन है बाद आरोपीगण को मान न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। सराहनीय भूमिका:-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरी. वीरेश सिंह कुशवाह, उप निरी. सुखदेव सिंह चौहान, उप निरी. कपिल पाराशर, उप निरी. अतुल परिहार, उप निरी. विवेक शर्मा, उप निरी. अभिषेक जादौन, आर. 1086 गोपेश तोमर, आर. 1168 ऋषिकेश भदौरिया, आर. 1254 कमल किशोर, आर. 39 चतुर्भुज थाना सिविल लाइन एवं आर.1058 प्रशांत, आर.167 कुलदीप सिंह, आर.1018 रामकिशन सिंह सायबर सेल मुरैना की विशेष भूमिका रही ।

a

Related Articles

Back to top button