रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हुए अमायन पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा।

अमायन पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा।
भिंड जिले में कलेक्टर एवं एसपी के निर्देशानुसार रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है।अमायन थाना अंतर्गत आज दिनांक 28.12.22 को सूचना मिली कि अड़ोखर की तरफ से तीन ट्रैक्टर अमायन की ओर बिना रॉयल्टी के आ रहे है। उक्त सूचना पर से •अमायन से सीधे अड़ोखर जाने वाली रोड पर हमराही बल के पंहुचा तो सामने से अमायन से थोड़ा निकलते ही तीन ट्रैक्टर सामने से आते दिखे। जिनमें एक महिन्द्रा 575 लाल रंग का डीआई, दूसरा सोनालिका डीआई 35 नीले रंग का तथा तीसरा सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर के ड्राईवर अपने अपने ट्रैक्टरों में रेत से भरी हुई ट्राली लगाकर परिवहन कर रहे थे जिन्हे हमराही बल के रोका गया एवं तीनो ट्रैक्टर चालको से रेत से परिवहन संबंधी रायल्टी चाही गई जो उनके द्वारा न होना बताया। उक्त तीनो ट्रैक्टरो को जप्त किया जाकर थाने सुरक्षार्थ रखा गया एवं खनिज विभाग को प्रतिवेदन तैयार कर प्रथक से भेजा जावेगा।
सराहनीय योगदान- उनि सुनील सिंह सिकरवार थाना प्रभारी अमायन काप्रआर 270 कोमल सिंह राठौड, आर. 111 आर. 1140 राजकुमार लोधी, आर. 766 कमल सिंह तोमर, आर. चालक 402 शिशुपाल सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है।



