Breaking News
“ब्रेकिंग न्यूज” बसपा की 9 प्रत्याशियों की सूची जारी, भिंड में प्रत्याशी बदलते हुए संजीव सिंह को मिला टिकट।

बसपा की 9 प्रत्याशियों की सूची जारी, भिंड से प्रत्याशी बदलते हुए संजीव सिंह को मिला टिकट।
बहुजन समाज पार्टी ने अपनी 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमें दो प्रत्याशियों के टिकट भी बदले गए हैं। जिनमें भिंड का नाम भी शामिल है, भिंड में रक्षपाल सिंह की जगह बहुजन समाज पार्टी ने संजीव सिंह कुशवाह पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें भिंड से अपना प्रत्याशी बनाया है। विधायक संजीव सिंह ने कहा कि उनसे भूल हुई थी और उनकी गलती को बहन मायावती ने माफ कर उन पर भरोसा जताया हैं और उन्हें भिंड से बसपा का फिर से प्रत्याशी बनाया है, जिसके लिए उनका और शीर्ष नेतृत्व का आभार भी जताया हैं। वही समर्थकों में खुशी की लहर है, दोपहर से सूची का इंतजार भी हुआ खत्म, बसपा की सूची प्रकाशित होने के बाद जारी।




