No Slide Found In Slider.
Breaking Newsताजा ख़बरें

फूप पुलिस ने तीन बर्ष से फरार जैन मंदिर चोरी के पांच हजार रूपये के इनामी को किया गिरफ्तार।

फूप पुलिस ने तीन बर्ष से फरार जैन मंदिर चोरी के पांच हजार रूपये के इनामी को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के द्वारा समस्त अनु. अधिकारी व थाना प्रभारियों को पेंडिग अपराध निकाल हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के पालन में अति.पु.अ. संजीव पाठक व अनु. अधि. अटेर जेड वाई खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में वर्ष 2021 से जैन मंदिर चोरी मे फरार आरोपी जिस पर पांच हजार रूपये का इनाम उदघोषित था को गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 06/09/21 को फरियादी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट की कि रानी बिरगवां जैन मंदिर से आरोपी चांदी के कलश आदि चोरी कर ले गया था। आरोपी लगातार गिरफ्तारी से बचने हेतु अपने आप को छिपा रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 5000 रूपये का इनाम उद्घोषित किया था। आरोपी अत्यन्त शातिर किस्म का था जैन धर्म मानने वाले लोगों द्वारा भी उक्त आरोपी के विरूद्द मंदिर पर न रखने के सम्बन्ध में एडवाइजरी जारी की गई थी पुलिस द्वारा निरंतर तलाश / पतारसी कर आरोपी ‘ का पता कुरूक्षेत्र हरियाणा में तथा जिसे फूप थाना में पदस्थ उनि ब्रजेश परमार व आर. राहुल सिकरवार ने कुरूक्षेत्र हरियाणा से पकड़कर लाये । आरोपी द्वारा बताया कि चोरी गये कलश चोरी करने के तुरंत बाद एक व्यक्ति को बेच दिये व नकद 10,000 रूपये प्राप्त करना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। विवेचना जारी है। पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा टीम को नगद पुरष्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।

a

Related Articles

Back to top button