No Slide Found In Slider.
Breaking Newsदुर्घटना

स्विफ्ट कार एवं ओमनी कार की भीषण भिड़ंत में 5 गंभीर रूप से हुए घायल, युवा नेता भरत चतुर्वेदी ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल।

सुचना के बाद मौके पर तत्काल पहुंचे ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत।

स्विफ्ट कार एवं ओमनी कार की भीषण भिड़ंत में 5 गंभीर रूप से हुए घायल, युवा नेता भरत चतुर्वेदी ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल।

मामला भिंड जिले के ऊमरी टोल के पास का है जहां स्विफ्ट कार एवं ओमनी कार में भीषण भिड़ंत हुई है जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश राजावत अपनी ओमनी गाडी से अपने दोनो बेटे अनुज व कृष्णा के साथ भिंड से से अपने ग्रह गॉव ककहरा जा रहे थे तभी ऊमरी टोल के पास तेजी से आ रही स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी जिसमें ओमनी एवं स्विफ्ट कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

*पूर्व मंत्री के बेटे ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल!*

जिस समय ओमनी एवं स्विफ्ट कार की भिड़ंत हुई उसी समय पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह के बेटे भरत चतुर्वेदी का निकलना हुआ और उन्होंने देखा कि दो वाहनों में भिंड़त हुई है तो उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी को रोका और दो गंभीर घायलों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

*ऊमरी थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे!*

सूचना मिलते ही मौके पर ऊमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत मौके पर पहुंचे और बांकी तीन घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, ओमनी में सवार गंभीर घायलों में से तीन घायलों को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया। ऊमरी थाना प्रभारी ने बताया कि संभवत स्विफ्ट कार का ड्राइवर नशे में था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

भिंड में प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button