No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना में अतिरिक्त टेबिल के प्रस्ताव की स्वीकृति दी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना में अतिरिक्त टेबिल के प्रस्ताव की स्वीकृति दी।

विधानसभा अटेर और भिण्ड-21, मेहगांव-18, लहार-16 गोहद-14 टेबल मतगणना के लिए लगेंगी।

पोस्टल बैलेट टेबल की संख्या अटेर-03, भिण्ड-05, लहार-03, मेहगांव-03, गोहद-02 होंगी*

भिण्ड 29 नवम्बर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ईव्हीएम एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना समय सीमा में संपन्न कराने हेतु अतिरिक्त टेबिल लगाए जाने का प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग से स्वीकृति मिल गई है।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले द्वारा भेजे गए अतिरिक्त मतगणना टेबिल के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र 09-अटेर के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल की संख्या 21 और पोस्टल बैलेट टेबल की संख्या 03, विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल की संख्या 21 और पोस्टल बैलेट टेबल की संख्या 05, विधानसभा क्षेत्र 11-लहार के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल की संख्या 16 और पोस्टल बैलेट टेबल की संख्या 03, विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल की संख्या 18 और पोस्टल बैलेट टेबल की संख्या 03 एवं विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद (अ.जा.) के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल की संख्या 14 और पोस्टल बैलेट टेबल की संख्या 02 रखी गई है।उन्होंने बताया कि पूर्व में आयोग से अनुमोदित प्रस्ताव अनुसार जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र लिए ई.व्ही.एम. की टेबल की संख्या 14-14 और पोस्टल बैलेट टेबल की संख्या 01-01 रखी गई थी।

a

Related Articles

Back to top button