नामांकन प्राप्ति के चौथे दिन 12 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, 28, 29 को नामांकन पत्र जमा नहीं हो सकेंगे।

नामांकन प्राप्ति के चौथे दिन 12 नामांकन पत्र प्राप्त हुए।
विधान सभा क्षेत्र अटेर में 2, भिण्ड में 5, लहार में 2 मेहगांव में 2, गोहद में 1 नामांकन पत्र जमा हुए।
जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 30 अक्टूबर तक लिए जायेंगे नामांकन पत्र।
28 एवं 29 अक्टूबर को शासकीय अवकाशों में नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किये जायेंगे।
भिण्ड / जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिये विधानसभा निर्वाचन – 2023 की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होने के बाद से नामांकन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं। आज चौथे दिन अटेर, भिण्ड, लहार, मेहगांव, गोहद विधान सभा क्षेत्र से 12 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। नामांकन पत्र 30 अक्टूबर 2023 सोमवार तक प्राप्त किए जायेंगे। नामांकन पत्र प्रातः11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं।
नामांकन पत्रों की संविक्षा 31 अक्टूबर मंगलवार को होगी और इच्छुक प्रत्याशी 2 नवंबर गुरुवार तक नाम वापस ले सकेंगे। शनिवार 28 एवं रविवार 29 अक्टूबर को शासकीय अवकाशों में नामांकन पत्र नहीं लिये जायेंगे। आज नामांकन के चौथे दिन विधानसभा 09-अटेर में 2, 10-भिण्ड में 5, 11-लहार में 2, 12-मेहगांव में 2, 13-गोहद में 1 नामांकन प्राप्त हुए हैं।




