Breaking News
पीएचई आउटसोर्स उपयंत्री की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित।

पीएचई आउटसोर्स उपयंत्री की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित।
बिना सूचना शिविर में अनुपस्थित रहने पर की गई कार्यवाही।
भिण्ड 25 दिसम्बर 2023/कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पीएचई विभाग में आउटसोर्स उपयंत्री के पद पर कार्यरत प्रियांशु कुस्तवार को बिना पूर्व सूचना के ग्राम दुल्हागन और ग्राम मधैयापुरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में अनुपस्थित रहने और कर्तव्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।




