कलेक्टर के निर्देशन में खाध सुरक्षा विभाग की पुलिस के सहयोग से मिश्रत दूध, डेरी चिलिंग सेंटर पर करवाई।

कलेक्टर के निर्देशन में खाध सुरक्षा विभाग की पुलिस के सहयोग से मिश्रत दूध, डेरी चिलिंग सेंटर पर करवाई।
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में खाद्य विभाग की पुलिस के सहयोग से विरधनपुरा रोड भिण्ड, फूप एवं मेहगांव स्थित दूध डेरी ,चिलिंग सेंटर व दुग्ध वाहनों का निरीक्षण कर नमूना कार्यवाही की गई, एवं मिलावटी दूध बनाने वाला सामान पकडा गया।
1. कुलदीप सिंह राजावत ET-MP3050480
२. किशोर सिंह राजावत वाहन ह – MP30 50133
3. संचालक-दिनेश कुमार थर्मा VRS Foods chilling Centre
4. संतोष कुमार नरवरिया, संतोष डेयरी
5. शिवसिंह नरबरिया, सरपंच डेमरी 6. नीरज विमल, ग्राम भगवासी फुप 7. अशोक कुमार शर्मा, रूप
8. दीपड बघेल, ग्राम – बढ़ेरी बाइक नं- MPOT NA 0637, 9-प्रदीप चौहान,फूप बाइक ने MP07 ND 9869, 10. प्रमोद सिंह, ग्राम- भरतगढ, फूप बाइक MP 30MS 1570, 11. बृजराज सिंह भदौरिया बृजराज डेरी, सदर बाजार फूप इत्यादि वाहनों एवं लोगों से मिश्रित दूध का निरीक्षण किया गया एवं 12. मेहगांव पुलिस बल एवं खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ग्राम हीरापुरा थाना गोरमी स्थित प्रेमी सतीश डेयरी के संचालक सतीश सिंह/ उदय सिंह की बुलेरो पिक अप MP30 G 1375 में परिवहन किये जा रहे ड्राइड ग्लूकोज सामरण के 30 पै-5 कट्टे (750 kg) 6 15 7 R.M. chemical (225kg) से नमूने को लेकर, जप्त माल कीमत 74,520/- रुपये, जप्त माल मेहगांव थाना में सुरक्षित रखवाकर, सतीश सिंह ग्राम हीरापुरा थाना गोरमी, तह मेहगांव के तिर प्राथमिकी दर्ज कराई गई, उक्त कार्रवाई में खाद्य विभाग की रेखा सोनी एवं रीना बंसल उपस्थित रही।




