देहात पुलिस ने हत्या के प्रयास में गोली मारने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

देहात पुलिस ने हत्या के प्रयास में गोली मारने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ असित यादव के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात निरी. मुकेश शाक्य के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गुण्डा, बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में दिनांक 02.11.24 को ग्राम वीरमपुरा धरई में रहने वालो दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को जान से मारने की नियत से गोली मार दी गयी। जिस पर से थाना देहात पर 6 आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 619/24 धारा 109, 115(2), 296, 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त घटना को लेकर घटना में शामिल सभी आरोपीगणों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। घटना में शामिल दो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया जाकर जेल भेजा दिया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में निरी मुकेश कुमार, उनि विजय शिवहरे, प्रआर सोनेन्द्र सिंह, आर बृजनन्दन, मुकेश यादव, प्रदीप यादव, अतुल पाण्डेय, देवेन्द्र शर्मा, दीपक जादौन, धर्मेन्द्र यादव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




