बदमाशों ने की फायरिंग,युवती को लगी गोली।

बदमाशों ने की फायरिंग,युवती को लगी गोली।
मामला भिंड शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बाजू मोहल्ला की बताई जा रही है, जहां बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें 20 वर्षीय युवती के पेट में लगी गोली,गोली लगने से युवती घायल। यहां पर बता दें कि फायरिंग की आवाज सुनकर बाहर दरवाजे पर आई युवती के पेट में लगी गोली। गोली लगने के बाद घायल युवती को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद युवती को ग्वालियर रैफर कर दिया।
*घायल युवती ने गोली चलाने वाले युवक का नाम बताया!*
गोली लगने से घायल युवती ने कहा है कि मेरे घर के बाहर फायरिंग की आवाज आ रही थी, जैसे ही वह बाहर आई तभी उसको गोली लग गई, गोली चलाने वाले का नाम उसने मोनू यादव बताया है।
*पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है!*
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने कहा कि गनशॉट की एक घटना सामने आई है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जिस युवती को गोली लगी है, उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।