No Slide Found In Slider.
Breaking News

कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला का प्रथम भिंड आगमन पर जगह-जगह हुआ स्वागत।

कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला का प्रथम भिंड आगमन पर जगह-जगह हुआ स्वागत।

मध्यप्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के प्रथम बार भिण्ड जिले के आगमन पर क्षेत्रवासियों सहित कार्यकर्ताओ ने जगह-जगह भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।
मंत्री राकेश शुक्ला के प्रथम बार भिण्ड जिले के मालनपुर से होते हुए गोहद, मेहगांव एवं भिण्ड में पुष्प वर्षा, तुला दान कर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया।
इस दौरान मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि आप सभी के आर्शीवाद से विजय प्राप्त हुई है, मंत्री पद प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा मेहगांव विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं और उनका धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं मंत्री अवश्य बन गया हूं लेकिन मेहगांव विधानसभा के लिए जनसेवक हूं, क्योंकि आप सभी क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से ही मैं विधायक के बाद मंत्री बना हूं, मैं हमेशा सेवक की भांति सेवा करूंगा।
उन्होंने कहा वे सरकार के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता को आज कैबिनेट मंत्री बनाया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button