मंत्री राकेश शुक्ला लगाएंगे जनसमस्या निवारण शिविर (जनता दरबार) 24 को मेहगांव तहसील के लोगों की करेंगे सुनवाई।

मंत्री राकेश शुक्ला लगाएंगे जनसमस्या निवारण शिविर (जनता दरबार) 24 को मेहगांव तहसील के लोगों की करेंगे सुनवाई।
*मंत्री राकेश शुक्ला की पहल!*
भिंड जिले के मेहगांव में मंत्री राकेश शुक्ला के द्वारा एक पहल शुरू की जा रही है जिसमें जनसमस्या निवारण शिविर 24 अगस्त को आयोजित होगा, मंत्री के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अभी हाल ही में मंत्री राकेश शुक्ला ने अपने क्षेत्र का भ्रमण किया था, जिसमें कई समस्याएं निकलकर सामने आई थी, जिनमें मुख्य समस्या जल भराव की थी, जिसको लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था और ऐसे ही कुछ अन्य समस्याओं को लेकर जनता दरबार के तहत मंत्री राकेश शुक्ला ये पहल शुरू करने जा रहे हैं।
*24 अगस्त को जन समस्या निवारण शिविर मेहगांव में होगा!*
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला मेहगांव विधानसभा की केवल मेहगांव तहसील के अन्तर्गत आने वाले समस्त वार्ड/ग्राम/मजरे व टोलों में व्याप्त समस्याओं के निवारण के लिए 24 अगस्त (दिन शनिवार) को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक, स्थान मंत्री राकेश शुक्ला के कार्यालय जनपद पंचायत के पीछे मेहगांव में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा।
*जन समस्या निवारण शिविर में अधिकारी भी होंगे मौजूद!*
जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों की समस्याओं को सुन उनके निराकरण के लिए शिविर में संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।




