एमजेएस महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस।

एमजेएस महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस।
राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जिले के अग्रणी महाविद्यालय ऐम जे एस कॉलेज में 30 एम पी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जगदीश राव और प्राचार्य डॉ मालवीय विमल के निर्देशानुसार लेफ्टिनेंट प्रभा तिवारी के संचालन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बटालियन से नाइक सूबेदार संजीव सिंह और हवलदार हुमन्थप्पा महाविद्यालय का स्टाफ एन सी सी एन एस एस व अन्य विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
मंच संचालन कैडेट आकंक्षा तोमर और मुख्य वक्ता के रूप में प्रो कमला नरवरिया रही। उन्होंने नारी जीवन के विभिन्न पहलुओं और संघर्ष की कहानी विद्यार्थियों के समक्ष रखी और उनको प्रोत्साहित किया कैडेट खुशी कैडेट मीतू कैडेट अदिति स्वयं सेवी रहनुमा की विशेष सहभागिता रही। सभी कैडेट्स ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।




