No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

स्विफ्ट कार से लहार पुलिस ने देसी, अंग्रेजी एवं बियर सहित कुल 17 पेटी अवैध शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार।

थाना लहार पुलिस व्दारा अवैध 08 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 06 पेटी देशी मदिरा मसाला एवं 03 पेटी हण्टर स्ट्रोंग प्रीमयम बियर कुल मात्रा 162 लीटर कीमती 80800 /- रूपये एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार क्र.DLIC S1642 कीमती 420000 रूपये को जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवं मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध शराब परिवहन के विरूध्द अभियान के तहत की गई कार्यवाही में थाना लहार पुलिस को मिली बडी सफलता ।

दिनाँक 23.03.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की सिफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर DL 1C S 1642 है से एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर अमायन की ओर से लहार की तरफ आ रहा है। उक्त मुखबिर की सूचना से हमराह फोर्स को अवगत कराकर मुखबिर की सूचना तस्दीक हेतु मय फोर्स के रवाना होकर रावतपुरा सानी मोड पर पहुंचा सड़क पर स्टपर लगा कर अमायन तरफ से आने वाहनों को रोक कर चैक किया थोडी देर बाद मुखबिर के बताये अनुसार एक सफेद रंग की सिफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर DL 1C S 1642 की आती दिखी जिसे हमराह फोर्स की मदद से रूकवाया जिसमें एक व्यक्ति आगे ड्रायवर सीट पर बैठा हुआ था ड्रायवर से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लवकुश सिंह चौहान पुत्र बादाम सिंह चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम मलपुरा थाना लहार जिला भिण्ड का होना बताया। बाद उक्त सिफ्ट कार क्र. DL 1C S 1642 को हमराह फोर्स के समक्ष चैक किया तो कार की डिग्गी के अंदर देशी मदिरा प्लेन शराब की 08 पेटी प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वाटर 180 एम.एल. के एवं 03 पेटी हण्टर स्ट्रॉग प्रीमियम बियर की प्रत्येक पेटी मे 24-24 कैन बियर 500 एम.एल. की एवं पीछे की सीट पर 06 पेटी देशी मदिरा मसाले की प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वाटर 180 एम.एल के रखे मिला। लवकुश सिंह चौहान से शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया तो उसके पास कोई वैध लायसेंस का न होना बताया बाद अवैध 08 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 06 पेटी मदिरा मसाला एवं 03 पेटी हण्टर स्ट्रॉग प्रीमियम बियर कुल मात्रा 162 लीटर कीमती 80800 /- रूपये एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार क्र. DL ICS 1642 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

सराहनीय भूमिकाः-

निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, उनि. ध्यानेंद्र सिंह, का. उनि. भैयालाल सनोरिया, , का.प्र.आर.551 सुनील शर्मा, आर. 1233 सुभाष जाट, आर. 1352 अमित पटेल, आर.201 सुशील शर्मा, आर.93 मनीष जादौन, आर. चालक 1179 धर्मेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button