No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

अमायन पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली को अवैध रेत परिवहन करते हुये पकड़कर थाने पर रखा।

अमायन पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली को अवैध रेत परिवहन करते हुये पकड़कर थाने पर रखा।

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादवके निर्देशन में तथा  संजीव पाठक अति. पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी मेहगाँव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही के पालन में दिनांक 22.05.24 को घटना स्थल मडैयन तिराहा के पास काकर बाबा का थान से ट्रैक्टर चालको को पकडने का प्रयास किया तो आरोपी चालक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोडकर भाग गये। मौके पर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली लाल रंग का महिन्द्रा 575 DFXP PLUS जिसका इंजन नम्बर RPJZGCA5748 तथा ट्रेक्टर का चैसिस नम्बर MBNGAALDBRRK06005 है तथा दूसरे स्वराज नीले रंग के ट्रेक्टर 735 FEe जिसका इंजन नम्बर CJ1353ZSBHQ7230 है एवं चैसिस नम्बर MBNAK49ADLH45137 को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 22.05.24 को दौराने कस्वा भ्रमण पर मुखबिर से सूचना मिली कि दो टेक्टर मय ट्राली के जिनमें सिंध नदी का अवैध रूप सेरेत भरकर विक्रय करने के लिये ग्राम अडोखर से मडैयन तिराहा की तरफ आ रहे है मुखबिर की सूचना से हमराही फोर्स को अवगत कराकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु लहार तिराहा से रवाना होकर जैसे ही मडैयन तिराहा पर पहुंचा तो दो ट्रेक्टर मय ट्रालियों के मडैयन तिराहा के पास काँकर बाबा के थान के पास रोड़ पर रेत से भरे दिखे जो पुलिस की गाडीको देखकर ट्रेक्टरों के चालक ट्रेक्टरों को रोड़ पर छोड़ कर खेतों की तरफ भाग गये। मडैयन तिराहा के पास काकर बाबा का थान से अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली लाल रंग का महिन्द्रा 575 DFXP PLUS जिसका इंजन नम्बर RPJZGCA5748 तथा ट्रेक्टर का चैसिस नम्बरMBNGAALDBRRK06005 है तथा दूसरे स्वराज नीले रंग के ट्रेक्टर 735 FEe जिसका इंजन नम्बर CJ1353ZSBHQ7230 है एवं चैसिस नम्बर MBNAK49ADLH45137 को जप्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिका-

उनि अजय सिंह यादव थाना प्रभारी अमायन एवं उनकी टीम कासउनि कमल सिंह परमार, काप्रआर 223 योगेश कुमार, आर 1343 मनोज कुमार, आर. चालक 402 शिशुपाल सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button