No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

महिला के 6 लाख कीमती सोने के जेवरात से भरा गुम हुआ थैला, ई रिक्शा चालक की ईमानदारी एवं गोरमी पुलिस की तत्परता से वापस मिला, गोरमी थाना परिसर में ई रिक्शा चालक का किया सम्मान।

पुलिस की तत्परता एवं ई रिक्शा चालक की ईमानदारी से महिला का गुम हुआ सोने के जेवरात का थैला मिला वापस।आये दिन आम जनता का यात्रा करते समय चोरी हो जाता है या भूल से वाहन में रखा रह जाता है उसके संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड एंव एसडीओपी  मेहगाँव के निर्देश एवं मार्गदर्शन स्पष्ट रहते है कि तत्परता से कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। आज दिनाँक 26.03.24 को पुलिस होली मिलन समारोह से वापस थाना आने पर थाना गोरमी जिला भिण्ड पर एक महिला द्वारा समय 12.00 बजे सूचना दी गयी कि उसका सामान व उसके सोने के जेवरात जो कि एक थैली में थे जो सोनी स्टेशन से ई रिक्शा में बैठकर अपने मायके सुकाण्ड जा रही थी मायके जाते समय कचनाव तिराहा गोरमी पर ई रिक्शा से उतर गयी और सामान ई रिक्शा मे छूट गया था, मुझ थाना प्रभारी को थाने पर उक्त महिला गुड्डी बाई गुर्जर नि.टेकनपुर द्वारा सूचना देने पर पुलिस की एक टीम घटित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्परता से ई रिक्शा चालक की पतारसी की गयी जो सोनी स्टेशन के पास मिला जिससे सामान छूटने की सूचना बताने पर उसके द्वारा जेवरात का थैला पेश किया जिसे चैक करने पर उसमे करीब 10 तौले के सोने के जेवरात इस्तेमाली कीमती 6 लाख रुपये के थे ईमानदारी के साथ ई रिक्शा चालक मंशाराम धानुक नि. सौनी के द्वारा वापस किये ई रिक्शा चालक द्वारा एक ईमानदारी की मिशाल पेश की गयी जिससे ई रिक्शा चालक मंशाराम धानुक का थाना परिसर गोरमी मे सम्मान किया गया।

सराहनीय भूमिका — उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम मे निरी, नरेन्द्र स्वर्णकार, सनि. सत्यराम सिह तोमर, सउनि. सुरेश पारासर, प्र.आर. 1070 रामौतार, प्र.आर.347 राजेन्द्र शर्मा, आर. 1308 आकाश सिंह, आर.785 पंकज शुक्ला, आर.905 योगेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button