धर्म
भिंड में मां करौली देवी के सानिध्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा।

भिंड में मां करौली देवी के सानिध्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा।
भिंड जिले के अटेर रोड अशोक नगर टावर के पास श्री राम गार्डन परिसर में मां करौली देवी मंदिर के सानिध्य एवं श्री धाम वृंदावन से पधारे पंडित राधामोहन महाराज के श्रीमुख से कही जा रही श्रीमद्भागवत कथा को सुनने के लिए सेंकड़ों की संख्या में पंहुच रहे श्रोता। कार्यक्रम के व्यवस्था कुलदीप भदौरिया एवं चरण सेवक श्री राम कुशवाहा ने बताया कि कथा का 3 अप्रैल से शुभारंभ हुआ जो 9 अप्रैल तक चलेगी। श्रीमद्भागवत कथा के चौथे भगवान श्री राम एवं कृष्ण के जन्मोत्सव का वर्णन किया गया।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




