No Slide Found In Slider.
धर्म

जनचेतना रथयात्रा 25 जिलों में घूमकर भिंड जिले के लहार में पहुंची, लोगों ने किया भव्य स्वागत।

जनचेतना रथ यात्रा मध्य प्रदेश का भव्य शुभारंभ मां नर्मदा की पावन धरा नर्मदा पुरम से 30 अक्टूबर 2022 से बड़ी हर्षोल्लास पूर्वक निकाली गई 25 जिलों में घूम कर आज भिंड जिले के लहार में पहुंची।

“अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा मध्य प्रदेश” के प्रदेश अध्यक्ष गौरव उर्फ विक्की चौरसिया जी के नेतृत्व में संपूर्ण समाज बरई, तमोली, चौरसिया समाज के विभिन्न घटकों एवं विभिन्न नामों से जाने वाले असंगठित समाज को संगठित व जनजागृति एवं जनसंख्या के दृष्टिकोण से लोकतंत्र में सहभागिता के उद्देश्य से 30 अक्टूबर 2022 से निरन्तर चार माह तक चौरसिया समाज के जनक “आदि पुर्वज- कुल-गुरू चौऋषि महाराज”की “”जन-चेतना- रथ-यात्रा”” दिनाँक 05 जनवरी 2023 प्रातः 12:30 बजे लहार नगर आगमन मे चौरसिया समाज प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया का लहार के चिरौली में लहार क्षेत्र के सभी चौरसिया ने पहुंचकर फूल माला अर्पण कर प्रदेश अध्यक्ष जी का स्वागत किया जिसके बाद लहार बाजार होते हुए लाल सिंह पैलेस गार्डन में चौऋषि महाराज की पूजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण किया जायेंगा जिसमें सभी भाई,बहिनों, माताओं, बच्चियों व बुजुर्गों अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

मंच का संचालन सीमा चौरसिया दबोह, सुरेंद्र चौरसिया लहार, संतोष चौरसिया मछंड, मुन्ना लाल चौरसिया लहार, कुलदीप चौरसिया, मनोज चौरसिया,गौरव चौरसिया, राजेंद्र चौरसिया सुंदरपुरा, रवि चौरसिया रोन, बॉबी चौरसिया दबोह, हरचरण चौरसिया शिक्षक, श्याम चौरसिया एवं समस्त चौरसिया लहार क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया का फूल माला अर्पण एवं श्रीफल देकर भव्य स्वागत किया।

a

Related Articles

Back to top button