फूप पुलिस ने 6 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

फूप पुलिस ने 6 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024को दृष्टिगत रखते एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में सभी अनुविभागीय अधिकारियो व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अबैध गतिविधियों में सतत् निगाह रखेगे व आवश्यक कार्यवाही करेगें। इसी निर्देश के पालन में अति.पु. अधीक्षक संजीव पाठक व अनुविभागीय अधिकारी अटेर जेड. बाई खान के मार्गदर्शन में एफएसटी टीम के साथ भदाकुर रोड पर पीपल के पेड के पास ऊमरी रोड पर एक काले रंग की स्कूटी भौनपुरा तरफ से आ रही थी जो सामने दो सफेद बोरी रखा था जिसे रोक कर चैक करने पर प्रत्येक बोरी मे तीन-तीन कुल 6 पेटी देशी मसाला शराब कुल 300 क्वाटर जप्त किये और शराब परिवहन के कोई कागजात न होने व शराब सग्रहित करने के संबंध में पूछा तो कम दाम पर कम-कम शराब लेना वताया, से समक्ष गवाहन मौके पर गिरफ्तार किया व धारा 34 (2) आवकारी अधिनियम का अपराध पंजीबध्द किया गया।गिरफ्तार आरोपी का नाम मुन्ना सिंह निवासी भदाकुर बताया गया है।
जप्त मशरूका 300 क्वाटर देशी शराब कीमति 30,000 रूपये एक स्कूटी कीमती 50,000 रूपये,कुल मशरूका कीमत 80,000 रूपये।
उत्कृष्ट कार्य – निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत, प्र.आर. 599 विनोद कुमार प्र.आर. 1073 सुमित तोमर, प्र. आर. 1051 राकेश 1 वर्मा, का. प्रआर. 703 जबर सिंह, आर. 862 अक्षय सेंगर, आर. 176 राहुल राजावत, आर. 345 नरेन्द्र यादव, आर. 1234 रवी कुमार, आर. चालक 1223 प्रभाती बाबू की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हे मेरे द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।




