No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

चम्बल, क्वारी, सिंध, बेसली नदी के किनारे आवाजाही न करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें – कलेक्टर।

चम्बल, क्वारी, सिंध, बेसली नदी के किनारे आवाजाही न करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें – कलेक्टर।

भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के सभी नागरिकों से अपील कर कहा है कि बारिश के कारण नदियों का जल स्तर सामान्य से अधिक है।
अतः जिले के नागरिकों एवं चम्बल, सिंध, क्वारी तथा बेसली नदी के आस-पास रहने वाले रहवासी और ग्रामीण जनों से अनुरोध है कि नदियों के किनारे आवाजाही न करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें। साथ ही अपने बच्चों और पालतू पशुओं को भी नदी के किनारे नहीं जाने दें।

किसी आपात परिस्थिति में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 9244336334 एवं 8450009249 पर सूचना दे सकते हैं।

a

Related Articles

Back to top button