पी-0/पी-1/पी-2 मतदान दल कर्मियों का प्रशिक्षण 13 अप्रैल को शास. एमजेएस पीजी महाविद्यालय भिण्ड में होंगा।

पी-0/पी-1/पी-2 मतदान दल कर्मियों का प्रशिक्षण 13 अप्रैल को शास. एमजेएस पीजी महाविद्यालय भिण्ड में होंगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया की लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण भिण्ड विधानसभा के लिए अधिकृत किए गए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा शास. एमजेएस पीजी महाविद्यालय भिण्ड में 13 अप्रैल 2024 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक पी-0/पी-1/पी-2 मतदान दल कर्मियों को मतदान प्रक्रिया, नोटिफाईट वोटर्स, मॉकपोल एवं सीआरसी की कार्यवाही, संपूर्ण प्रपत्र भरने की प्रक्रिया, ईव्हीएम संचालन, सीलिंग एवं हेंड्स ऑन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के पत्र के परिपालन में भिण्ड जिले के लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को सम्पन्न कराने के लिए जिले के अतिरिक्त मतदान दल कर्मियों के सुचारू, गुणवत्तापूर्ण, प्रशिक्षण दिनांक 13 अप्रैल 2024 के आदेशानुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।




