कलेक्टर ने प्राथमिक शिक्षक निशिकान्त झा को आचार संहिता के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर किया निलंबित।

कलेक्टर ने प्राथमिक शिक्षक निशिकान्त झा को आचार संहिता के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर किया निलंबित।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आचार संहिता के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर प्राथमिक शिक्षक शासकीय एकीकृत शाला हाईस्कूल जरसेना निशिकान्त झा को तत्काल निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से जारी निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 की आचार संहिता के दौरान श्री निशिकान्त झा, प्राथमिक शिक्षक शासकीय एकीकृत शाला हाईस्कूल जरसेना विकास खण्ड- मेहगॉंव द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है। इस कारण श्री झा को तत्काल निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला भिण्ड रहेगा। नियमानुसार इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।




