No Slide Found In Slider.
राजनीति

पूर्व सांसद ने संध्या राय की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ली मीटिंग। राहुल गांधी के दौरे को लेकर उठाए सवाल।

पूर्व सांसद ने संध्या राय की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ली मीटिंग। राहुल गांधी के दौरे को लेकर उठाए सवाल।

7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भिंड में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी ताकत झोंकना शुरू कर दिया है, कई बड़े नेता नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अपने-अपने प्रत्याशीयों का प्रचार करते नजर आ रहे हैं ,वही हाल ही में बसपा से भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह ने अपने निज निवास पर भाजपा के सेंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग ली, जिसमें भाजपा प्रत्याशी संध्या राय सहित कई भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे। सांसद संध्या राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं, किसानों, युवाओं एवं गरीबों के लिए काम किया है, भारत लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला देश बन गया है। वहीं पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह ने कहा कि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास किया है और देश में 400 प्लस सीटों के साथ जीतने जा रही है, भिंड सहित प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी के जीतने का दावा किया है। वही भिंड में 30 अप्रैल को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की होने वाली आमसभा को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी का कोई औचित्य नहीं है उनकी उनके पार्टी के लोग ही नहीं सुनते हैं वह जहां-जहां जाते हैं कांग्रेस पार्टी को उल्टा नुकसान होता है।

a

Related Articles

Back to top button