No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

गोरमी के 64 बूथ केन्द्रों पर कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम के मन की बात

गोरमी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को गोरमी मण्डल के 64 बूथ केन्द्रों पर कार्यकर्ताओं ने देखा एवं सुना। मुख्य कार्यक्रम नगर में बूथ क्र.76 स्थित मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक के निवास पर पीएम के मन की बात कार्यक्रम को देखा और सुना गया। इसके अलावा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाहा के निवास पर भी मन की बात कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने देखा।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में जो लोग राष्ट्र उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं ऐसी प्रतिभाओं को समाज के सामने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से लेकर आते हैं, जिससे हम सब कार्यकर्ताओं को भी समाज में अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, जिला मंत्री राजकुमार जैन, विस्तारक गोविन्द उपाध्याय, वरिष्ठ नेता जयवीर पुरोहित, विजय कुशवाह, निर्मल आर्य, ओमकार यादव, शिवराज यादव, बूथ अध्यक्ष मुकेश थापक, मन की बात के प्रभारी मोनू शर्मा, प्रेमप्रताप नरवरिया, राहुल थोकदार, रणवीर परमार, अरविन्द थापक, उज्ज्वल कटारे, राजेश मिश्रा, रिंकू दीक्षित, मोनू परमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

a

Related Articles

Back to top button